नई दिल्ली: भारत में फेसबुक की पहली कर्मचारी रहीं कीर्तिगा रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है। कीर्तिगा महाराष्ट्र के नांदेड की रहने वाली है। उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। 2011 में वे फार्च्यून की 50 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल थीं। कीर्तिगा ने इस्तीफे के एलान के साथ अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मुझे मालूम था कि एक दिन वापस यूएस जाना पडेगा। अगले 6 से 12 महीने कुछ नहीं बदलेगा। मैं अपनी बेटियों के साथ रहूंगी। मैंने मेनलो पार्क में फेसबुक में ही नए मौके तलाशने शुरू कर दिए हैं।
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक कीर्तिगा से इस्तीफे की उम्मीद नहीं थी। इसी वजह से कंपनी ने उनके बाद नए नाम का पहले से एलान नहीं किया है। फेसबुक से पहले वे मोटोरोला में प्रोडेक्ट मैनेजमेंट डिपाटर्मेट में डायरेक्टर थीं।
इससे पहले सिलिकॉन ग्राफिक्स और फीनिक्स टेक्नोलॉजीज में काम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि नेट न्यूट्रैलिटी के फेवर में आए ट्राई के हालिया फैसले से फेसबुक को झटका लगा है। कंपनी ने हाल ही में फ्री बेसिक्स को भारत में बंद करने का एलान किया था। इसी के बाद कीर्तिगा ने कंपनी छोडी है। लेकिन वे फेसबुक के ही मेनलो पार्क हेडक्वार्टर्स में नए मौके चाहती हैं।
No comments: