Slider[Style1]

Style2

Style3[OneLeft]

Style3[OneRight]

Style4

Style5[ImagesOnly]

Style6

वाटसन हो सकते हैं टी 20 विश्व कप से बाहर


नई दिल्लीः टी 20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के सबसे भरोसेमंद ऑल-राउंडर शेन वॉटसन भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. वाटसन दुबई में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए चोटिल हो गए हैं जिसकी वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए गेंदबाजी करते वक्त वॉटसन के पेट में चोट लगी है. वॉटसन की चोट कितनी गंभीर, इस बात की जानकारी अभी फिलाहल नहीं हो पाई है.
वॉटसन ने लीग के 6 मैचों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें 16 चौके और 11 छक्के शामिल है. वॉटसन ने क्वेटा के ख़िलाफ़ 28 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और बुधवार को लाहौर के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंद पर 79 रन बनाए.
टी 20 से पहले वाटसन के घायल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में शतकीय पारी खेलने वाले वाटसन टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

वेस्टइंडीज़ ने भारत को 5 विकेट से हराकर U19WC खिताब जीता


नई दिल्ली/मीरपुर: बांग्लादेश की मेजबानी में हुए आईसीसी यू-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने तीन बार की चैम्पियन भारत को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों ने भारतीय पारी 45.1 ओवरों में 145 रनों पर समेट दी और उसके बाद इस छोटे से लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने सर्वाधिक 52 रनों की नाबाद पारी खेली. कीमो पॉल (नाबाद 40) ने भी कार्टी का अच्छा साथ निभाया और छठे विकेट के लिए नाबाद 69 रनों की संयमभरी साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
वेस्टइंडीज के लिए हालांकि इससे पहले अलजारी जोसेफ और रायन जॉन ने तीन-तीन विकेट चटकाए और कैरेबियाई टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
सरफराज खान (51) भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे.
2004 में उप-विजेता रही कैरेबियाई टीम का अंडर-19 विश्व कप में यह पहला खिताब है

युवराज के लिए खुशखबरी और मौका देंगे कप्तान धोनी


रांची: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया है कि उन्हें पता है कि युवराज सिंह को बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि शीर्ष चार बल्लेबाजों के असाधारण रिकॉर्ड को देखते हुए उनके लिए इस बल्लेबाज को उपर के क्रम में भेजना ‘थोड़ा मुश्किल’ है.
कल रात यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर करने के दौरान धोनी ने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग किया और हार्दिक पांड्या को अपने और युवराज से उपर बल्लेबाजी के लिए भेजा. युवराज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए.
श्रीलंका को 69 रन से हराने के बाद धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अगर आप देखो तो युवी हमारे लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करता है. अब उन्हें पांचवें नंबर के उपर भेजना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि शीर्ष चार में दो सलामी बल्लेबाज हैं और युवी वहां बल्लेबाजी नहीं कर सकता.’’
उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहा है और चौथे नंबर पर सुरेश रैना है. इन चारों का भारत में और इसके बाहर टी20 में असाधारण रिकॉर्ड है. इसलिए यह थोड़ा मुश्किल है.’’ धोनी ने हालांकि कहा कि वह बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज को और मौके देना चाहते हैं.
धोनी कहा, ‘‘17वें या 18वें ओवर में उतरना और सीधे शॉट खेलना शुरू करना आसान नहीं होता क्योंकि वह स्थापित बल्लेबाज है जो बड़े शॉट खेल सकता है. उसे हमेशा ऐसा करने में थोड़ी परेशानी हुई है. इसलिए हम देखते हैं कि आगे कैसे चलता है. लेकिन निश्चित तौर पर मैं प्रयास करूंगा कि आगामी मैचों में उसे भी बल्लेबाजी का मौका मिले.’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन हम मैच जीतना चाहते हैं और यह हमारी प्राथमिकता होगी. लेकिन देखते हैं कि क्या होता है.’’ धोनी ने जोर देकर कहा कि मार्च और अप्रैल में होने वाले विश्व टी20 से पहले सभी बल्लेबाजों को पर्याप्त मौके मिलेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘सभी को गेंदबाजी का मौका मिला और आप कई बार गेंदबाजी के साथ प्रयोग कर सकते हो. लेकिन बल्लेबाजी में आप मैच जीतना चाहते हो और साथ ही खिलाड़ियों को क्रीज पर पर्याप्त मौका देना चाहते हो. इसलिए हमेशा सब कुछ योजना के मुताबिक नहीं होता.’’ धोनी ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर आगामी मैचों में हम सभी को मौके देना चाहेंगे जिससे कि जब विश्व टी20 शुरू हो तो सभी अच्छी स्थिति में हों.’’
पांड्या ने सिर्फ 12 गेंद में 27 रन की पारी खेली और धोनी ने इस युवा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह इसके लिए ही जाना जाता है. वह बड़े शॉट खेल सकता है और क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलने लगता है.’’ धोनी ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की जिन्होंने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए.

एडम वोजेस ने बनाया शतक ,सचिन और ब्रेडमैन का तोड़ा रिकॉर्ड


नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 176 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया जिसे आज तक कोई भी हासिल नहीं कर पाया. वोजेस ने टेस्ट क्रिकेट में बिना आउट हुए 500 से ज्यादा रन बनाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
वोजेस पिछली तीन पारियों में लगातार शतक लगा चुके हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 269 और 106 की पारियां खेली थी. अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ वो 176 रन बनाकर नाबाद हैं. इस तरह उन्होंने बिना आउट हुए अब तक 551 रन बना लिए हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले बिना आउट हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने साल 2004 में नाबाद 241, 60, 194 और 2 रनों की पारी खेल कर 497 रन बनाए थे.
दूसरी तरफ इस तरह बिना आउट हुए उनका टेस्ट क्रिकेट का औसत 100 के पार पहुंच गया है. जो कि सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के ऐतिहासिक 99.94 से ज़्यादा है. वोजेस ने अब तक खेले 14 मैचों की 19 पारियों में 1204 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं.
35 साल की उम्र में जहां दूसरे खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं वहीं वोजेस ने डेब्यू किया और उसके बाद 5 शतक लगा लिए हैं जो सबसे ज्यादा हैं .