नई दिल्ली: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक पूर्व सैनिक का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद करने वाले लोगों की जुबान नहीं काट देनी चाहिये?
बीजेपी महासचिव और मध्य प्रदेश के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि क्या भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद करने वालों की जुबान नहीं काट देनी चाहिये? आज इलाहबाद में एक पूर्व सैनिक ने मुझसे एक ऐसा सवाल किया, जो आज हर राष्ट्रभक्त को सता रहा है. प्रश्न था- हम सैनिक सीमा पर प्राणों की बाजी क्या इसलिये लगाते हैं कि देश के अंदर लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं और कोई कुछ न कहे?” मुझे लगा कि उन पूर्व सैनिक के मुंह से आज भारत का हर राष्ट्रभक्त बोल रहा है. लेकिन सवाल यह उठता है, कि भारत जैसे लोकतांत्रिक और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करने वाले देश में क्या यह संभव है?
No comments: