Slider[Style1]

Style2

Style3[OneLeft]

Style3[OneRight]

Style4

Style5[ImagesOnly]

Style6



पाकिस्तान: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने वैलेंटाइन डे को 'इस्लाम विरोधी' बताया है और देश की जनता से इसे न मनाने का आग्रह किया है.
ममनून हुसैन ने कहा कि यह मुस्लिम परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि वेस्टर्न कल्चर का हिस्सा है.
हुसैन ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "वैलेंटाइन डे का हमारी संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है और इससे बचना चाहिए."
ममनून हुसैन ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की खामियों ने हमारे पड़ोसी देशों को प्रभावित किया है.
आपको बता दें कि गुरुवार को पेशावर और कोहट में स्थानीय परिषद निकायों ने रविवार को वैलेंटाइंस डे मनाने पर रोक लगा दी है.
वहीं कराची में कुछ लोग वैलेंटाइंस डे का कुछ इस अंदाज में विरोध करते नजर आएं.

खैर जो भी हो लेकिन प्यार के इस त्योहार पर राष्ट्रपति द्वारा की गई इस अपील का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.। 

«
Next
Newer Post
»
Previous
वाटसन हो सकते हैं टी 20 विश्व कप से बाहर

No comments:

Post a Comment