Slider[Style1]

Style2

Style3[OneLeft]

Style3[OneRight]

Style4

Style5[ImagesOnly]

Style6


नई दिल्ली: दो दिन पहले मुंबई हमले के गुनहगार हेडली ने गवाही में बताया था कि गुजरात में एनकाउंटर में मारी गई इशरत जहां आतंकी थी. इसके बाद आईबी के पूर्व डायरेक्टर राजेंद्र कुमार का बयान आया है जो कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए की सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है.
राजेंद्र कुमार ने कहा है कि मोदी पर हमला करने के लिए यूपीए सरकार ने जान बूझकर इशरत का सच छिपाया. बड़ी बात ये है कि राजेंद्र कुमार का कहना है कि यूपीए सरकार में ये सच कांग्रेस के उस बड़े नेता के कहने पर छिपाया गया जो गुजरात से आते हैं लेकिन राजेंद्र उस नेता का नाम नहीं बता रहे.
राजेंद्र कुमार ने अपने बयान में कहा, “सबको पता था कि ये एक काउंटर टेररिज़्म ऑपरेशन था. ये अंडर कवर काउंटर टेररिज़्म ऑपरेशन था. लेकिन उस देश के अंदर जो सबसे ताकतवर आदमी था.”
राजेंद्र कुमार ने आगे कहा, ”इस देश को मनमोहन सिंह नहीं चला रहे थे इस देश को गुजरात से आने वाले एक बड़े कांग्रेसी नेता चला रहे थे. वही नेता उस वक्त प्रोजेक्ट न्यूट्रलाइज़ मोदी को चला रहे थे.”
राजेंद्र कुमार ने किसी की नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की तरफ था. आपको बता दें अमित शाह ने भी जब इस मामले को लेकर आरोप लगाए थे तो उन्होंने भी अहमद पटेल का नाम लिया था. कांग्रेस अब राजेंद्र कुमार के आरोपों को सिरे खारिज कर रही है तो वहीं बीजेपी अहमद पटेल के जरिए सीधे 10 जनपथ पर निशाना साधने की कोशिश कर रही है.
इशरत जहां आतंकवादी थी या नहीं, इसका पूरा सच शायद ही कभी सामने आए. लेकिन बीते 12 सालों में इस नाम को लेकर देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने जमकर एक दूसरे पर हमले किए. कांग्रेस इशरत जहां के एनकाउंटर को लेकर उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को हमेशा निशाना बनाती रही.

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Post a Comment