वाशिंगटन: कृत्रिम बुद्धिमता में दिन-प्रतिदिन हो रहे विकास के कारण अगले 30 वर्षों में रोबोट लगभग वो सारे काम करने में सक्षम होगा जो इंसान करता है और विशेषज्ञों ने चेताया है कि यह दुनिया की आधी से अधिक आबादी के रोजगार के लिए खतरे की बात है.
अमेरिका स्थित राइस विश्वविद्यालय में कंप्यूटर वैज्ञानिक मोशे वर्दी ने उम्मीद जतायी है कि 30 वर्षों के भीतर मशीन और कंप्यूटर लगभग वो सारे काम करने में सक्षम होंगे जो इंसान करता है.
उन्होंने कहा “हम लोग ऐसे समय में हैं जब मशीन इंसानों लोगों को लगभग हर क्षेत्र में मात देने में सक्षम होंगे.” वर्दी ने साथ ही कहा “क्या वैश्विक अर्थव्यवस्था 50 प्रतिशत से अधिक बेरोजगारी का सामना कर पायेगी? क्या जो नौकरी से बाहर होंगे, वे अच्छी जिंदगी जी सकेंगे?”
No comments: