Slider[Style1]

Style2

Style3[OneLeft]

Style3[OneRight]

Style4

Style5[ImagesOnly]

Style6

मुल्ले ने की अश्लीलता की सारी हदें पार - हिजाब पहनी मुस्लिम औरत को बनाया अपना शिकार




नई दिल्ली: भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कैसे मुल्ले लोग महिलाओं के साथ अश्लील हरकते करते हैं इसका ताजा उदहारण हमारे कैमरे ने रिकॉर्ड किया है ,
आप लोग इस फोटो में देख सकते हैं एक मुस्लिम महिला हिजाब पहने हुए है और वो किसी दूकान पर कुछ खरीदने के लिए झुकती है 
इसी बीच एक मुल्ला टोपी लगाये हुए कैसे उस महिला के साथ छेड़खानी करता है आप खुद देख सकते हैं , आज औरतें कही भी सुरक्षित नहीं हैं 
चाहे वो किसी भी धर्म की हों कुछ शरारती तत्व बहुत ही गन्दी और अश्लील हरकतों को सबके सामने अंजाम दे डालते हैं .

ऑपरेशन के 2 घंटे बाद ही ICU में पुलिसवाले की पत्नी के साथ किया बलात्कार ,आरोपी CCTV में कैद


चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में रेप की घिनौनी वारदात सामने आई हैं। घटना झज्जर इलाके की हैं। जहां दो घंटे पहले ही सिजेरियन ऑपरेशन से गुजरी महिला के साथ आईसीयू में रेप किया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस केस की इनवेस्टिगेटिंग टीम के बयान के अनुसार पीड़िता का रात एक बजे सिजेरियन हुआ था और उसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।



अस्पताल में रात को लगभग 3.20 बजे के करीब आरोपी डॉक्टर की यूनिफॉर्म में आया और आईसीयू में रेप की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो आरोपी डरकर भाग गया। घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी में आरोपी को देख लिया है, लेकिन चूंकि उसका चेहरा ढ़ंका हुआ था इसलिए पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर पाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस को इसी तरह की शिकायत एक और निजी अस्पताल से मिली थी, जहां आरोपी डॉक्टर की भेषभूषा में महिला के वार्ड में घुसा और महिला को गलत तरीके से छूने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया और शोर मचाने लगी तो आरोपी फौरन वहां से फरार हो गया। 

अगले 30 वर्षों में रोबोट करेगा हर इंसानी काम



वाशिंगटन: कृत्रिम बुद्धिमता में दिन-प्रतिदिन हो रहे विकास के कारण अगले 30 वर्षों में रोबोट लगभग वो सारे काम करने में सक्षम होगा जो इंसान करता है और विशेषज्ञों ने चेताया है कि यह दुनिया की आधी से अधिक आबादी के रोजगार के लिए खतरे की बात है.
अमेरिका स्थित राइस विश्वविद्यालय में कंप्यूटर वैज्ञानिक मोशे वर्दी ने उम्मीद जतायी है कि 30 वर्षों के भीतर मशीन और कंप्यूटर लगभग वो सारे काम करने में सक्षम होंगे जो इंसान करता है.
उन्होंने कहा “हम लोग ऐसे समय में हैं जब मशीन इंसानों लोगों को लगभग हर क्षेत्र में मात देने में सक्षम होंगे.” वर्दी ने साथ ही कहा “क्या वैश्विक अर्थव्यवस्था 50 प्रतिशत से अधिक बेरोजगारी का सामना कर पायेगी? क्या जो नौकरी से बाहर होंगे, वे अच्छी जिंदगी जी सकेंगे?”

मत कहिए मेरे बेटे को 'आतंकवादी' : कन्हैया की मां


नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की मां ने कहा है, “कृपया मेरे बेटे को आतंकवादी मत कहिए.” बिहार के बेगुसराय जिले में पड़ोसी के घर पर टीवी समाचार देखकर वह रो पड़ीं.
उसकी मां मीना देवी ने बिहार से पीटीआई भाषा को फोन पर बताया, “हमें जब से पता चला है कि कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है, तब से हम लगातार टीवी देख रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि पुलिस उसे बहुत ज्यादा नहीं पीटेगी. उसने कभी भी अपने माता पिता का अपमान नहीं किया, देश की बात तो भूल ही जाइए. कृपया मेरे बेटे को आतंकवादी नहीं बोलिए. वह यह नहीं हो सकता है.”
मीना एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और साढ़े तीन हजार रूपये प्रति माह कमाती हैं. उन्होंने कहा कि वह और उनका बड़ा बेटा मणिकांत ही घर में कमाने वाले हैं क्योंकि उनके 65 वर्षीय पति लकवाग्रस्त होने की वजह से सात वर्षों से बिस्तर पर हैं.
कन्हैया के किसान पिता जयशंकर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को हिन्दुत्व राजनीति का विरोध करने के कारण मामले में फंसाया जा रहा है.
आपको बता दें कि कन्हैया के माता-पिता बिहार के बेगूसराय जिले के मसलानपुर गांव में रहते हैं. यह जिला वामपंथी राजनीति का गढ़ माना जाता है.
उन्होंने कहा, “मेरा बेटा भाजपा सरकार के खिलाफ कई अभियानों का हिस्सा रहा है, चाहे फैलोशिप हो या हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र की आत्महत्या का मामला. उसे हिन्दुत्व राजनीति का विरोध करने की सजा दी जा रही है.”
सिंह कहा, “कन्हैया कभी भी राष्ट्र विरोधी नहीं हो सकता है. उसके राष्ट्र विरोधी विचारधारा का अनुसरण करने का कोई सवाल ही नहीं है. वह अपने उम्र के हजारों युवाओं की तरह ही राष्ट्रवादी है. वह ‘भारत माता’ का अपमान नहीं कर सकता है. कन्हैया के अन्य भाई प्रिंस ने उसकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित बताते हुए आरोप लगाया कि यह चिंतनीय है कि रष्ट्र विरोधी ताकतें जिनकी स्वाधीनता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थीं, वह आज मेरे भाई और उसके विश्वविद्यालय को राष्ट्र विरोधी बता रहे हैं. यह मुद्दा सिर्फ कन्हैया के बारे में नहीं है, बल्कि उससे काफी बड़ा है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति का फरमान 'वैलेंटाइन डे न मनायें मुसलमान'



पाकिस्तान: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने वैलेंटाइन डे को 'इस्लाम विरोधी' बताया है और देश की जनता से इसे न मनाने का आग्रह किया है.
ममनून हुसैन ने कहा कि यह मुस्लिम परंपरा का हिस्सा नहीं, बल्कि वेस्टर्न कल्चर का हिस्सा है.
हुसैन ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "वैलेंटाइन डे का हमारी संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है और इससे बचना चाहिए."
ममनून हुसैन ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की खामियों ने हमारे पड़ोसी देशों को प्रभावित किया है.
आपको बता दें कि गुरुवार को पेशावर और कोहट में स्थानीय परिषद निकायों ने रविवार को वैलेंटाइंस डे मनाने पर रोक लगा दी है.
वहीं कराची में कुछ लोग वैलेंटाइंस डे का कुछ इस अंदाज में विरोध करते नजर आएं.

खैर जो भी हो लेकिन प्यार के इस त्योहार पर राष्ट्रपति द्वारा की गई इस अपील का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.। 

वाटसन हो सकते हैं टी 20 विश्व कप से बाहर


नई दिल्लीः टी 20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के सबसे भरोसेमंद ऑल-राउंडर शेन वॉटसन भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. वाटसन दुबई में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए चोटिल हो गए हैं जिसकी वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए गेंदबाजी करते वक्त वॉटसन के पेट में चोट लगी है. वॉटसन की चोट कितनी गंभीर, इस बात की जानकारी अभी फिलाहल नहीं हो पाई है.
वॉटसन ने लीग के 6 मैचों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें 16 चौके और 11 छक्के शामिल है. वॉटसन ने क्वेटा के ख़िलाफ़ 28 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और बुधवार को लाहौर के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंद पर 79 रन बनाए.
टी 20 से पहले वाटसन के घायल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में शतकीय पारी खेलने वाले वाटसन टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

वेस्टइंडीज़ ने भारत को 5 विकेट से हराकर U19WC खिताब जीता


नई दिल्ली/मीरपुर: बांग्लादेश की मेजबानी में हुए आईसीसी यू-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने तीन बार की चैम्पियन भारत को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों ने भारतीय पारी 45.1 ओवरों में 145 रनों पर समेट दी और उसके बाद इस छोटे से लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने सर्वाधिक 52 रनों की नाबाद पारी खेली. कीमो पॉल (नाबाद 40) ने भी कार्टी का अच्छा साथ निभाया और छठे विकेट के लिए नाबाद 69 रनों की संयमभरी साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
वेस्टइंडीज के लिए हालांकि इससे पहले अलजारी जोसेफ और रायन जॉन ने तीन-तीन विकेट चटकाए और कैरेबियाई टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
सरफराज खान (51) भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे.
2004 में उप-विजेता रही कैरेबियाई टीम का अंडर-19 विश्व कप में यह पहला खिताब है