Slider[Style1]

Style2

Style3[OneLeft]

Style3[OneRight]

Style4

Style5[ImagesOnly]

Style6


इलाहाबाद: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भीतर देशद्रोह का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन को लश्कर के मुखिया हाफ़िज़ सईद का भी समर्थन प्राप्त है.
गृह मंत्री ने कहा कि हाफिज सईद ने इस घटना का जो समर्थन किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और समूचे देश को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए. उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा है कि वह देशद्रोह जैसी घटना का सियासी फायदा लेने की कोशिश न करें.
गृह मंत्री ने सभी संगठनों और सियासी पार्टियों से अपील की है कि वह देश के खिलाफ होने वाली घटना को अपने फायदे नुकसान के नजरिये से न देखें और इस मुद्दे पर एकजुट होकर देश का समर्थन करें. उनके मुताबिक़ देश से जुड़े सवाल पर सियासत करने के बजाय सब को साथ खड़े होना चाहिए. राजनाथ सिंह ने फिर दोहराया है कि जेएनयू की घटना में दोषी लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तो होगी, लेकिन किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा.

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Post a Comment